Sri Balaji Mandir, Deoria, UP

पूर्वांचल के “जगद्गुरु श्रीरामानुजाचार्य पीठ “ पर प्रतिष्ठित जगद्गुरु रामानुजाचार्य पद प्राप्त स्वामी राजनारायणाचार्य जी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीदेवनायकाचार्ययति श्रीमहन्थ - श्रीलक्ष्मीनारायण मन्दिर,चरित्रवन,बक्सर { बिहार } के शिष्य तथा प्रशिष्य कृपापात्र प्रख्यात योगिराज जगदाचार्य श्रीमद्विष्वक्सेनाचार्य श्रीत्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के हैं।

प्रख्यात संत श्रीरामचंद्र डोंगरे जी महाराज का अमोघ आशीर्वाद प्राप्त जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य जी विशिष्टाद्वैत सिद्धान्त को माननेवाले तथा वे ही श्रीतिरुपति बालाजी मंदिर एवं भक्ति वाटिका मठ के संस्थापक हैं। ज्ञातव्य है कि देवरिया उप्र { भारत }का ये भव्य द्रविड़शैली में निर्मित श्रीतिरुपति बालाजी मंदिर की पूर्णत: व्यवस्था एवं संचालन श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर देवस्थानम् ट्रष्ट के द्वारा होता है।

दीपावली विशेष


वेद,उपनिषद,इतिहास,महापुराण,पुराण,उपपुराण तो प्रमाण है हीं,साधु-संतो के उपदेश भी प्रमाण होते हैं। सनातन धर्मावलंबियों का परम पवित्र पर्व दीपावली है, जो अनादिकाल से मनायी जाती है ।

continue...

श्रीवरवरमुनि स्वामी जी


तुलायामतुले मूले पाण्ड्ये कुन्तीपुरे वरे। श्री शेषांशोद्भवं वन्दे रम्यजामातरं मुनिम्॥ श्रीशैलेशदयापात्रं धीभक्त्यादिगुणार्णवम्। यतीन्द्रप्रवणं वन्दे रम्याजामातरं मुनिम्॥.

continue...
history